वाराणसीः उत्तर दक्षिण व कैंट विधानसभा में होगा पीएम का रोड शो, 26 घंटे घूमेगा रथ

वाराणसीः  उत्तर दक्षिण व कैंट विधानसभा में होगा पीएम का रोड शो,  26 घंटे घूमेगा रथ

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो

महादेव की नगरी काशी में आज पीएम मोदी का रोड शो है.  इसकी शुरुआत उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से होगी और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त होगी. करीब 3.1 किलोमीटर लंबी दूरी तय की जाएगी. बताया जा रहा है कि काशी में भाजपा के प्रचार अभियान को धार देने के लिए पीएम  का रथ 26 घंटे तक यहां घुमाया जायेगा.

यह रहेगा रूटः सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन 4 और 5 मार्च को प्रचार थमने तक पीएम वाराणसी में ही रहेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम का 3.1 किलोमीटर लंबा रोड शो दोपहर करीब 2 बजे से शुरू होगा.  वह मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे. रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा,  लोहटिया, मैदागिन, चीनीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा. जहां से प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद सोनारपुरा, अस्सी मार्ग से होते हुए बीएचयू गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसी के साथ भाजपा के क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री का बनारस में स्वागत करने को भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा काशीवासी बेताब है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को काशी पूरी तरह से मोदी रंग में नजर आने वाली है.

कल मोदी पर बरसी थी दीदी ः अंतिम चरण का चुनाव सिर पर है. सभी पार्टियां अपना प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. बीते दिन 3 मार्च को समाजवादी पार्टी द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन देखने को मिला था. इसमें प्रदेश के जाने-माने नेताओं ने जमकर भाग लिया था.